आज की खबर

14 साल के बस्तर ओलंपिक मेडलिस्ट बच्चे की मैदान में वॉर्मअप करते हुए मौत… अचानक मैदान में गिरा, अस्पताल में मृत घोषित, पूरा सुकमा शोक में

बस्तर ओलंपिक में मेडल हासिल करने वाले 14 साल के एथलीट मोहम्मद फैजल की खेल मैदान में ही मृत्यु हो गई। फैजल नवमीं का छात्र था। सुकमा जिले के छिंदगढ़ से जो खबर आई है, उसके मुताबिक फैजल रोज़ की तरह रविवार को सुबह खेल मैदान में वार्मअप कर रहा था। इस दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गया। साथी खिलाड़ी उसे तुरंत छिंदगढ़ अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद फैजल को मृत घोषित कर दिया।

नवमीं के एथलीट बच्चे की मृत्यु की खबर से पूरा सुकमा शोक में है। डॉक्टरों के मुताबिक़ मृत्यु हार्ट अटैक से हो सकती है और बच्चों में ऐसे मामले काफ़ी रेयर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैजल प्रतिभाशाली एथलीट था, इसीलिए उसे बस्तर ओलंपिक में शामिल किया गया और उसने मेडल भी जीता था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button