शम्मी आबिदी, डी रविशंकर, तारण सिन्हा समेत 11 IAS और 2 IPS बिहार चुनाव में ऑब्ज़र्वर… 3 अक्टूबर को दिल्ली में ब्रीफिंग

भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के 13 अफसरों को बिहार चुनाव के लिए ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है। प्रदेश से 11 आईएएस और 2 आईपीएस अफसरों को ऑब्ज़र्वर बनाया गया है। इनमें आईएएस अब्दुल कैसर हक, शम्मी आबिदी, भीम सिंह, शिखा राजपूत तिवारी, धर्मेश साहू, पीएस एल्मा, सारांश मित्तर, पुष्पेन्द्र मीणा, तारण प्रकाश सिन्हा, विनीत नंदनवार और रितुराज रघुवंशी हैं। आईपीएस अफसरों में डीआईजी डी रविशंकर और गिरजा शंकर जायसवाल ऑब्ज़र्वर बनाए गए हैं। सभी अफसर 3 अक्टूबर को दिल्ली में चुनाव आयोग की ब्रीफिंग में शामिल होंगे।
भारत निर्वाचन आयोग ने इस आशय का पत्र छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया है। पत्र में लिखा गया है कि बिहार विधानसभा के आगामी आम चुनाव और उपचुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग मीटिंग होने जा रही है। इस ब्रीफिंग मीटिंग में सभी अफ़सरों को शामिल होना है। बता दें कि चुनाव आयोग ने दो दिन पहले मध्यप्रदेश के 25 अफसरों को बिहार चुनाव के लिए ऑब्ज़र्वर बनाने का आदेश जारी किया था। आयोग ने यह भी कहा है कि अनधिकृत अनुपस्थिति को आयोग द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जा सकती है। अधिकारियों को ब्रीफिंग मीटिंग की सूचना 24 घंटे के भीतर उचित स्वीकृति के साथ देनी होगी और एक पुष्टि रिपोर्ट लिखित में आयोग को भेजनी होगी।