आज की खबर
प्रदेशभर के 11 डीएसपी बस्तर के अलग-अलग जिलों में तैनात… नक्सलियों पर निर्णायक प्रहार की शुरू हुई तैयारी
छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के अलग अलग जिलों में तैनात 11 डीएसपी को बस्तर के जिलों में तैनात कर दिया है। इस आशय के आदेश गृह विभाग ने गुरुवार शाम जारी किए। सभी डीएसपी को अलग-अलग अनुविभागों की बागडोर दी गई है। बस्तर भेजे गए अधिकांश डीएसपी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के मैदानी इलाकों से भेजे गए हैं और सभी को नई पदस्थापना पर तत्काल जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएसपी की ट्रांसफर सूची यहाँ देखें





