सरकारी दफ्तरों में 11 दिन की घोषित-अघोषित छुट्टियों का आज समापन… उम्मीद करिए कि कल से सब मिलेंगे अपने चैम्बर-टेबलों पर
सरकारी दफ्तरों में पिछले के पिछले शुक्रवार से त्योहारी छुट्टियाँ शुरू हुईं। बीच में पड़े चार सैटरडे-संडे ने सरकारी छुट्टियों में चार चाँद लगा दिए। दो दिन सरकारी दफ्तर खुले लेकिन कितनी वर्किंग थी, ये सभी को पता है। बहुत सारे लोगों ने दो दिन की छुट्टी लेकर आज सोमवार तक 11 दिन का अवकाश कम्पलीट किया। कर्मचारी संघ के एक पदाधिकारी ने अनुमान से बताया कि सरकारी घोषित-अघोषित छुट्टियों का यह सेशन 11 दिन चला और आज सोमवार को कम्पलीट हुआ है। कल मंगलवार को दफ्तर खुलेंगे और संभावना है कि रुके हुए सारे काम चार दिन के वीक में यानी शुक्रवार तक पूरे किए जाएं। राज्योत्सव की छुट्टी 1 नवंबर, शनिवार को है। इस दिन केवल स्कूलों में ही अवकाश रहेगा क्योंकि शनिवार आलरेडी सरकारी ऑफ-डे निर्धारित है। इस तरह, हर दफ्तर में कल काफ़ी दिन बाद पूरी रौनक लौटने वाली है। केवल वही अफ़सर-कर्मचारी शायद अपने दफ्तरों में नहीं दिखेंगे, जिनकी पीएम विजिट में ड्यूटी है। यकीन करिए कि पुलिस को छोड़कर पीएम विजिट में बहुत कम अफ़सर-कर्मियों की ड्यूटी है, इसलिए अधिकांश दफ्तरों में मंगलवार को फर्स्ट हाफ में सभी मिल जाएंगे, ऐसी संभावना है।



